लगातार 1 घंटा चलने पर कितना तेल पीती है JCB? यहां जानिए-
Written by : Suman 10 Sept, 2024 Image Credit : Google
बुलडोजर नाम तो आपने सुना ही होगा. खासकर, जब कही मिट्टी खुदाई या अतिक्रमण को हटाने की बात होती है, तो उसे बुलडोजर से किया जाता है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बुलडोजर 1 लीटर डीजल में कितना माइलेज देती है. तो चलिए इस स्टोरी में विस्तार से बात करेंगे।
बता दे की बुलडोजर एक बेहद पावरफुल मशीन है. भारत में बुलडोजर की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी का नाम JCB है।
बुलडोजर का ‘माइलेज’ मापन थोड़ा अलग तरीके से किया जाता है.क्योंकि इनका माइलेज Kmph में नहीं बल्कि हरेक घंटे में किया जाता है.
एक घंटा चालू रहने पर JCB जितना डीजल खर्च करता है, वो उसका माइलेज होता है. एक आम JCB एक घंटा में करीब 4-5 लीटर डीजल की खपत करती है.
बता दे की JCB एक घंटे में कितना डीजल खर्च करता है, यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे- मॉडल, काम का प्रकार, मशीन की कंडीशन
अगर बुलडोजर को भारी काम करना पड़ रहा है, तो वह काफी ज्यादा डीजल खपत करेगा। जैसे- जमीन कठोर है, तो डीजल की खपत बढ़ेगी
भारत में JCB के बुलडोजर की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 35 लाख रुपये से शुरू हो होती है.