Ducati ने भारत में 2 नई स्पोर्ट्स बाइक्स Streetfighter V4 और Streetfighter V4S को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों सुपरनेकेड बाइक्स डुकाटी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुकी हैं.
Streetfighter V4 के इस वर्जन में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें पॉइंटेड LED हेडलाइट और मस्कुलर फ्यूल टैंक, छोटा सा अंडरबेली एग्जॉस्ट और स्लीक टेल सेक्शन है.
Ducati Streetfighter V4 के लेटेस्ट वर्जन में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. स्टैंडर्ड V4 रेड कलर में मिलेगी. वहीं, V4S 2 नए कलर ऑप्शन- ग्रे नेरो और डुकाटी रेड में मिलेगी.
अगर फीचर्स की बात करें तो नई ट्रैक मोड के लिए नया TFT डिजिटल डैश लेआउट दिया गया है, जो हाल ही में लॉन्च हुई Panigale V4 जैसा ही है.
इस बाइक के इलेक्ट्रॉनिक पैकेज में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. अब पहले से मौजूद हाई और मीडियम मोड के अलावा 2 नए पावर मोड्स- फुल और लो भी मिलते हैं.
V4 में एडजस्ट होने वाले Showa Big Piston फ्रंट फोर्क और Sachs Monoshock सस्पेंशन मिलता है. वहीं, ज्यादा प्रीमियम V4S में बेहतर Ohlins NIX30 फ्रंट फोर्क और Ohlins TTX36 monoshock सस्पेंशन मिलता है.
इनमें 1,103cc, V4 लिक्विड-कूल्ड डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन है, जो 13,000rpm पर 208 bhp और 9,500rpm पर 123 Nm जनरेट करता है. यह इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6 -स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है..
कीमत की बात करें तो यह करीब 24,62,400 रुपये और 28,00,000 रुपये (Ex-Showroo) रखी गई है. बता दे की ये दोनों Bike की 12 मार्च से बिक्री शुरू हो जाएगी.
कीमत की बात करें तो यह करीब 24,62,400 रुपये और 28,00,000 रुपये (Ex-Showroo) रखी गई है. बता दे की ये दोनों Bike की 12 मार्च से बिक्री शुरू हो जाएगी.