Mahindra Thar पर मिल रहा 2 लाख का Discount! अभी ले आए घर
Written by : Suman 10 Sept, 2024 Image Credit : Google
अगर आप भी Mahindra Thar खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये शानदार मौका है. महिंद्रा 3-डोर थार पर धांसू डिस्काउंट दे रही है.
बता दे की Mahindra Thar की शुरुआती कीमत करीब 11.35 लाख है जो कि 17.60 लाख तक है. कंपनी थार पर 1.75 लाख की छूट दे रही है.
महिंद्रा का यह डिस्काउंट ऑफर 2WD-4WD पेट्रोल और डीजल वैरिएंट पर है. जिसमे, थार के AX ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट पर 1.35 लाख है.
वहीं, थार के LX पेट्रोल ऑटोमैटिक 2व्हील ड्राइव LX पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट पर 1.75 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है.
अगर, थार के पावरट्रेन की बात करें तो डीजल इंजन 2184CC और 1497CC है. जबकि, पेट्रोल इंजन 1997CC का है. माइलेज 15.2Kmpl लीटर है.
खूबियों की बात करें तो 3 डोर थार में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टीएफटी डिस्प्ले, ऑल ब्लैक केबिन, डुअल एयरबैग, ABS हैं।