Bajaj Pulsar NS200 और KTM 200 Duke युवाओं की पसंदीदा बाइक में शामिल हैं. बजाज ने 2024 में NS रेंज के कई मॉडल लॉन्च किए हैं.

Bajaj  की Pulsar NS200 भी भारतीय मार्केट में आ चुकी है. इस बाइक की तुलना KTM 200 Duke से की जा सकती है.

KTM साल 2012 में अपनी bike को भारतीय बाजार में लेकर आई थी. KTM और Bajaj  के साल 2024 के मॉडल के बारे में यहां जानते हैं.

अगर Pulsar NS 200 और KTM 200 Duke के डिजाइन की बात करें तो Pulsar को कंपनी ने इसकी हेडलाइट में नए DRLs लगाए हैं, जबकि,  KTM में अभी अपडेट आना बाकी है.

अगर फीचर्स की बात करें तो Pulsar में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 17 इंच के पहिए हैं. इसका कंसोल पूरी तरह डिजिटल से लैस है.

KTM 200 Duke में भी व्हील्स और ब्रेक्स हैं. साथ ही रेडियल-माउंटेड brake कैलिपर लगाया गया है, जो कि Pulsar के axial कैलिपर से ज्यादा बेहतर है.

Pulsar NS 200 और KTM 200 Duke  में 199.5cc का इंजन लगा है. NS200 जहां 36kmpl का माइलेज देती है. वहीं 200 Duke  में 34kmpl का माइलेज मिलता है.

Bajaj  की Pulsar NS 200 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,57,427 रुपये है. वहीं , KTM 200 Duke  की एक्स-शोरूम प्राइस 1,96,685 रुपये है. दोनों ही बाइक बेहतर लुक और माइलेज के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं.