Ather की 450S स्कूटी दे रही है Honda, TVS और Hero जैसी बड़ी और दिग्गज कंपनियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी में टक्कर, आईए जानते हैं ऐसा क्या है इसमें खास ?
Ather 450S स्कूटी एक बार की Charging में 115 Km से 120 Km तक चल सकता है
Ather 450S स्कूटी में 2.9 kWh की बैटरी लगी हुई है और इसके कवर का वजन 108 Kg है
Ather 450S स्कूटी की Maximum Speed 90 Km/Hr है और इसका Charging Time 6 Hours 30 Minutes है
Ather 450S स्कूटी में Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल Tripmeter, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, Charging पोर्ट, राइडिंग मोड, LED हेडलाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं
Ather 450S स्कूटी 1 वेरिएंट Standard में उपलब्ध है और इसकी मोटर की पावर 5.4 kW है
Ather 450S स्कूटी की कीमत 1.10 लाख रुपये से 1.29 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है।