Warivo Motors Nexa E-Scooty : क्या आप आप अपने लिए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास बजट कम है तो आप वारिवो मोटर्स नेक्सा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Warivo Motors Nexa E-Scooty) को देख सकते हैं. जो मार्केट में 58,300 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 74,300 रुपए के साथ लॉन्च किया है. लेकिन आप चाहें तो इसे 1,680 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद कर घर ला सकते हैं. आगे और डिटेल देखें…
80Km का है रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक पावरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 250w बीएलडीसी हब मोटर से लैस किया है. जो एक बार के फुल चार्ज में लगभग 70/80 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसे चार्ज में 5 घंटे का समय लग जाता है.
डिजिटल स्पीड मीटर जैसे खास फीचर्स से लैस
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स लिस्ट को देखें तो, इसमें एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट और डीआरएल, ए बी एस डिजिटल चैनल, चार्जिंग पॉइंट और एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम के अलावा डिजिटल स्पीड मीटर और डीजल ओडोमीटर जैसा फिचर्स मिल जाता है.
150Kg है वजन क्षमता
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1830mm, ऊंचाई 1170mm और सैडल हाइट 777mm व इसकी वजन क्षमता लगभग 150 किलोग्राम के अलावा ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm तक है. इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से आगे के पहिए में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का यूज किया है.
देखें 1,680 रुपए का ईएमआई प्लान
वहीं अगर ईएमआई प्लान की बात करें तो, इसे आप बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर में महज ₹1,680 की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. हालांकि, अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.