गरीबों के बजट में लॉन्च हुई ये Electric Car, मात्र 36 मिनट के चार्ज पर 210Km चलेगी…

Vinfast VF3 Electric Car : आज हम आपको एक ऐसी Electric Car के बारे में बताने जा रहे हैं जो वियतनाम की कंपनी ने बनाई है। वियतनाम की Vinfast कंपनी ने भारत में अपने नए प्लांट का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके बाद जल्द ही इसमें कारों का प्रोडक्शन शुरू किया जायेगा। इससे पहले भी Vinfast VF3 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है और भी वियतनाम में इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।

कंपनी ने दावे के अनुसार बुकिंग शुरू होने के 66 घंटे के अंदर ही इसकी 27,000 यूनिट्स बुक हो चुकी है। साइज में छोटी होने के बाद भी इसे मिनी SUV बताया जा रहा है। इसमें 18.64 kWh की बैटरी दी गई है और इसके साथ में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जो 43.5 bhp की पावर और 110 Nm टॉर्क जनरेट करती है। ये 5 सेकंड में 50 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी बैटरी 36 मिनट में 10-70% तक चार्ज हो जाती है।

कितनी है कीमत

वियतनाम में इसे कंपनी बिना बैटरी के बेच रही है, जहाँ इसकी कीमत 240 मिलियन वियतनामी करेंसी यानी 7.86 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में भी कंपनी तेजी से एंट्री कर रही है लेकिन इसके VF3 वेरिएन्ट की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।