Vida V1 Plus Electric Scooter : क्या आप भी इस रक्षाबंधन अपनी बहन को Gift के लिए एक बढ़िया स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. इस आर्टिकल में आप लोगों को एक ऐसे Electric Scooter के बारे में बताएंगे जो कम दाम में बेहतर रेंज के साथ डिस्काउंट ऑफर भी चल रहा है.
आपको बता दे की Hero आपके लिए Vida V1 Plus Electric Scooter पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है. अगर आप ये ई स्कूटर Flipkart से खरीदते हैं तो आपको डायरेक्ट 25,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी, इसके साथ ही Amazon पर Vida V1 Plus Electric Scooter ₹32,000 तक की छूट मिल जाएगी
अगर, Hero Vida V1 Plus Electric Scooter के कीमत की बात करें तो 91,000-94,000 रुपये के बीच है. यह ई स्कूटर 3.4 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होता है, जो एक बार चार्ज करने पर 143 किमी तक आराम से चल सकती है. यह ई स्कूटर 80 Kmph की टॉप स्पीड पर 3.4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.