Vespa VXL 125 : अगर आप नया Scooter खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आएगी। स्कूटर की बॉडी काफी ज्यादा शानदार है और यह दिखने में काफी ज्यादा Attractive लगती है। अगर आप स्कूटर को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में सारी जानकारी।
Vespa VXL 125 के फीचर्स
Vespa VXL 125 में फुल एलईडी हेडलैंप के साथ डेटाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। LED हेडलैंप होने के कारण ना सिर्फ इसको एक मॉडर्न लुक मिलता है बल्कि रोशनी भी अच्छी होती है। इसके अलावा इस स्कूटर में Storage लैंप और USB पोर्ट भी दिया गया है। इसके सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फ्यूल लेवल, Speed, टाइम, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग की जानकारी देखी जा सकती है।
Vespa VXL 125 की पावर और माइलेज
Vespa VXL 125 के इंजन की पावर 9.78 PS है और यह 10.11 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 45 Km/ Litre है।
Vespa VXL 125 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 1.33 – 1.35 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 155 CC है।