Piaggio ने पेश किया 150cc वाला Vespa Justin Bieber स्कूटर, जानें- दमदार फीचर्स..

अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है आजकल की लड़कियों की Favorite स्कूटर में से एक Vespa की होती है। इस स्कूटर का इंजन काफी ज्यादा अच्छा होता है और यह शानदार बॉडी के साथ आती है अगर आप भी इसे अपने घर लाने का विचार बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।

Vespa Justin Bieber Edition   के फीचर्स 

Vespa Justin Bieber Edition में 155 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 12.50 PS @ 7750 rpm  की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 8 L है | वेस्पा जस्टीन बीबर एडिशन की कीमत Rs 6.46 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.

Vespa Justin Bieber Edition की पावर और माइलेज 

Vespa Justin Bieber Edition के इंजन की पावर 12.50 PS है और यह 12.4 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 54.33 Km/Litre है। 

Vespa Justin Bieber Edition की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs Rs 6.46 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 155 CC है।