अब स्कूटी से जाइए कॉलेज! मात्र ₹8,000 में खरीदें TVS की 68Kmpl वाली ये स्कूटी…

TVS Scooty Pep Deal : अगर अभी कॉलेज गर्ल या बॉय हैं और आप हर रोज किसी दूसरे साधन बाइक, ऑटो से सफर कर कॉलेज जाते हैं तो यह खबर आपके बेहद कम की है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी कम बजट वाली स्कूटी लेकर आए हैं. जिसे आप केवल ₹8000 की कीमत में खरीद सकते हैं और हर रोज बस और ऑटो में धक्के खाने से छुटकारा पा सकते हैं.

दरअसल, टीवीएस मोटर्स की यह स्कूटी हम जिसकी बात कर रहे हैं वह बाइक देखो की वेबसाइट पर जयपुर लोकेशन के साथ टीवीएस स्कूटी पे मॉडल 2008 के रूप में लिस्ट है. इस डील के बारे में और डिटेल आगे देखें।

देखें TVS Scooty Pep दिल

बता दें कि, TVS Scooty Pep एक 2008 मॉडल स्कूटी है जिसे अभी तक लगभग 27,000km तक चलाया जा चुका है और ये फर्स्ट ओनरशिप स्कूटर है. जिसकी मार्केट में कीमत 65,400 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 69,000 रुपए एक्स शोरूम तक है.

इस स्कूटी में क्या खास?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस स्कूटी में कंपनी ने बेहतर माइलेज और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया है, यह 87.8cc का मजबूत इंजन से लैस किया है जो 5.0पीएस की पावर और 5.8एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं माइलेज के लिहाज से इस स्कूटी को प्रति लीटर पेट्रोल में 68km तक चलाया जा सकता है.