Used Slingshot Drum Bike Deal : भारतीय बाइक बाजार में सेकंड हैंड बाइक का मार्केट उतना ही बड़ा हो चुका है जितना की मार्केट में आसानी से शोरूम में मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो केवल 15,000 रुपए खर्च कर 2011 मॉडल Slingshot Drum Self बाइक को घर ला सकते हैं. इस ऑफर के बारे में अधिक जानें…
Slingshot Drum Self बाइक डील
दरअसल, ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर 2011 मॉडल Slingshot Drum Self बाइक को 15,000 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. ये बाइक 52,000Km तक चलाई जा चुकी है और ये फर्स्ट ओनरशिप बाइक है.
बाइक के बारे में और कुछ खास ?
इस बाइक के बारे में और डिटेल से जानें तो इसमें 124सीसी का मजबूत इंजन दिया गया है जो 8.5पीएस की पावर और 10एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं माइलेज के मामले में ये 70km तक का माइलेज देती है और इसमें ड्रम ब्रेक दिया गया है.