सिर्फ 1.87 लाख रुपए में मिल रही Maruti Wagon R, यहां देखें- ऑफर की जानकारी

Used Maruti Wagon R : हर आम आदमी का एक छोटा-सा सपना होता है कि उसके पास एक फोर-व्हीलर गाड़ी हो. लेकिन टू-व्हीलर तक ही जिंदगी सीमित हो जाती है. क्योंकि हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता है. अगर आप भी आर्थिक तंगी के चलते फोर-व्हीलर गाड़ी नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है.

दरअसल, इस आर्टिकल में आज आप लोगों को पुरानी गाड़ी के बारे में बताएंगे. क्योंकि नया गाड़ी खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है, इसीलिए कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जो सस्ते दामों में फोर-व्हीलर गाड़ी की बिक्री के बारे में जानकारी देती है. इस लेख में आपको मारुति कार के बारे में बताएंगे.

बता दे की cardekho वेबसाइट पर Maruti की 2012 मॉडल Wagon R VXI BS IV लिस्ट की गई है. इस गाड़ी के बारे में बताया गया है कि इसका रजिस्ट्रेशन साल 2012 है. पेट्रोल पर चलती है, अभी तक 75,057 Km चल चुकी है. गाड़ी Second Owner की है. RTO New Delhi की है. गाड़ी की कीमत ₹1.87 Lakh रखी गई है.