जेब में है 2.35 लाख तो खरीदें Maruti की ये कार- कीमत, फीचर्स, ऑफर्स जान लीजिए

Used Maruti Ritz ZXi Car : इन दिनों गर्मी तेजी से कहर ढाह रही है. ऐसे में सड़कों पर टू-व्हीलर से चलना बेहद मुश्किल हो गया है। लेकिन कार से चलने वाले लोगों के लिए यह गर्मी किसी काम की नहीं यानी कि लोगों को इस गर्मी से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वो आराम से अपनी कार में ऐसी चालू कर अपने ऑफिस या अन्य काम के लिए निकल जाते हैं.

वहीं, जिन लोगों के पास कर नहीं है तो उनके लिए या गर्मी बेहद मुश्किल का समय है तो अगर आप एक बाइक की कीमत में खरीदना चाहते हैं और इस गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज के लिए हम आज एक ऐसा खास ऑफर लेकर आए हैं जहां से आप Maruti Ritz ZXi 2011 मॉडल को 2.35 लाख रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं..

Maruti Ritz ZXi 2011 मॉडल

दरअसल, Cardekho की वेबसाइट पर अभी के समय में Maruti Ritz ZXi 2011 मॉडल को 2.35 लाख रुपए के साथ पेश किया गया है. इसे अब तक कुल 65,003 किलोमीटर तक चला जा चुका है और इसी खरीदने के लिए आपको मुंबई जाना होगा और यह एक पेट्रोल इंजन कार है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कार देखो पर संपर्क करें.

इस कार में क्या खास ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मारुति की ये कार पेट्रोल इंजन से लैस है जो 1197cc इंजन के साथ मार्केट में आती है. इसके अलावा इसमें आसानी से 5 लोगों के बैठने की जगह के साथ ये फर्स्ट ऑनर कार है. कंपनी ने इसे मार्केट में 6.86 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लिस्ट किया है.

नोट:- ध्यान रखिए एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने समय आप उसके माइलेज उसके कागज और उसकी कीमत के अलावा उसके असली मालिक के बारे में जानकारी जरूर ले लें. अन्यथा आपके साथ कभी भी बड़ा धोखा हो सकता है.