ACTIVA से कई गुना बेहतर है Mahindra की ये सस्ती Scooter, मात्र ₹18,000 में खरीदे….

Used Bike : अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक की तलाश में है और आपका बजट कम है तो आपको कहीं और भागने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी ही सेकंड हैंड बाइक ऑप्शन लेकर आए हैं. जो बाइक देखो की वेबसाइट पर केवल 18,000 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट की गई है.

Mahindra Radio Rz STD देखें डील

दरअसल, इस डील में Mahindra Radio Rz STD बाइक को अहमदाबाद लोकेशन से केवल ₹18,000 की कीमत के साथ जोड़ा गया है. ये बाइक 2013 मॉडल है और इसे 8,000km तक चला जा चुका है. वहीं इस बाइक से जुड़ी और जानकारी नीचे पढ़ें.

बाइक के बारे में खास

इस बाइक में 124.6सीसी का तगड़ा इंजन जोड़ा है जो 8पीएस की जबरदस्त पावर और 9एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. रही बात माइलेज की तो इसे 59.2km तक चला सकते हैं. वहीं इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के ड्रम ब्रेक दिया हुआ है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now