Hyundai i10 Magna Car Deal : भारतीय कर बाजार मार्केट में तेजी से सेकंड हैंड कारों की डिमांड बढ़ती जा रहे हैं, क्योंकि अब बारिश का महीना शुरू हो गया है और लोग ऐसे में ऑफिस या मार्केट जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करना कम कर दिए हैं.
जिसकी वजह से लोगों को कम बजट में एक बेहतर माइलेज और शानदार कंडीशन वाली कार की जरूरत पड़ रही है तो अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड कार की तलाश में है तो कार देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में कर को 1.78 लाख रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है जिसे आप देख सकते हैं..
देखें Hyundai i10 Magna Car Deal
CarDekho की वेबसाइट, पर 2011 मॉडल Hyundai i10 Magna Car Deal कार को 1.78 लाख रुपए की कीमत के साथ फरीदाबाद लोकेशन से लिस्ट की गई है. ये एक पेट्रोल इंजन वाली सेकंड ओनरशिप कार है. जिसे अभी तक कुल मिलाकर 55 हजार किलोमीटर दूरी तक चलाया जा चुका है.
कार के साथ ये सब कुछ
Hyundai की इस पेट्रोल इंजन वाली कार में 1197सीसी का मजबूत इंजन जोड़ा गया है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. ये एक 5 सीटर कार है जो मार्केट में लगभग 6/ 7 लाख रुपए की कीमत के साथ आती है. वहीं अधिक जानकारी हेतु आप इस लिंक पर क्लिक करें.