Second Hand Hyundai Accent Executive CNG Car : आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी खुद की एक कार हो, लेकिन बजट फिट न बैठ पाने की वजह से लोगों का सपना सपना ही रह जाता है.
ऐसे में अगर आप भी एक कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि CarDekho की वेबसाइट पर अलग-अलग कंपनियों की कारों को आधी से भी कम कीमत लिस्ट किया जाता है जहां से आप अपनी पसंदीदा कार को खरीद सकते हैं.
हालांकि, अभी के समय में हुंडई की एक बेहतरीन कार 2010 मॉडल हुंडई एक्सेंट एग्जीक्यूटिव सीएनजी (Hyundai Accent Executive CNG) को लिस्ट किया गया है. जिसे आप देख सकते हैं और इस कार ऑफर के बारे में और डिटेल आगे पढ़ें…
देखें ये खास डील
दरअसल, CarDekho की वेबसाइट पर हुंडई की 2010 मॉडल हुंडई एक्सेंट एग्जीक्यूटिव सीएनजी (Hyundai Accent Executive CNG) को 90,000 रुपए की कीमत के साथ दिल्ली लोकेशन से लिस्ट किया गया है. यह एक 5 सीटर कार है जिसमें आसानी से 5 लोग बैठेकर सफर कर सकते हैं और इसमें आरामदायम सीट भी दिया गया है.
कार से और डिटेल पढ़ें
Hyundai की इस कार को सीएनजी वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी मार्केट में कीमत 6.11 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इसके अलावा ये फर्स्ट ओनरशिप कार और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसमें 1495 सीसी का मजबूत इंजन इस्तेमाल किया हुआ है और इसे अभी तक 1.60 लाख किलोमीटर दूर तक चलाया गया है. इस कार डील को लेकर अगर कोई और जानकारी चाहिए तो यहां क्लिक करें.