Rs. 25,000 में मिल रही 60Km रेंज वाली Honda की ये स्टाइलिश Bike…

Used Honda Stunner CBF Self Disc Alloy Bike : देश भर में सेकंड हैंड बाइक का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिन लोगों के पास एक नई बाइक खरीदने का बजट नहीं है, उनके लिए सेकंड हैंड बाइक के कई ऑप्शन मिल जाते हैं. जहां से लोग अपने लिए कम से कम खर्चे में अधिक से अधिक दूर चलने वाली बाइक को खरीद सकते हैं.

अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक तलाश रहे हैं जो कम से कम खर्चे में आए तो बाइक देखो की वेबसाइट पर होंडा मोटर्स (Honda Motors) की एक बाइक ₹25000 की कीमत के साथ लिस्ट की गई है. जिसके बारे में आगे हम बात करने वाले हैं.

Honda Stunner CBF

दरअसल, इस ऑफर में आप Honda Stunner CBF Self Disc Alloy बाइक 25 हजार रुपए की कीमत के साथ गाजियाबाद लोकेशन से लिस्ट किया गया है. यह बाइक 2015 मॉडल है और इसे अब तक कुल 50,000 किलोमीटर दूरी तक चलाया जा चुका है.

बाइक में क्या खास ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

होंडा मोटर्स की यह बाइक 124.7 सीसी इंजन से लैस है, जो 11पीएस की पावर और 11 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रेक और इसकी कुल वजन क्षमता 126kg है. वहीं कंपनी के द्वारा किए गए दावा के अनुसार इस 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर आसानी से चला सकते हैं.

नोट:- इस आर्टिकल में बताई गई बाइक के बारे में जानकारी बाइक देखो की वेबसाइट से ली गई है. इसीलिए इसकी कीमत और इसके रेंज को लेकर हम दवा नहीं करते हैं. लेकिन अगर आप इसे खरीदना जाए तो इसके बारे में अच्छी तरीके से जानकारी जरूर लें.