Used Hero Hf Dluex Bike Offer : अगर आप सेकंड हैंड बाइक खरीदना चाहते हैं. जिसका बजट कम हो और बाइक भी मेंटेन हो तो ऐसे में बाइक देखो की वेबसाइट आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है जहां से आप अपनी पसंदीदा बाइक को कम से कम खर्चे में खरीद सकते हैं.
यहां पर देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp की Hero Hf Dluex को महज 20 हजार रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. आइए इस सेकंड हैंड बाइक के बारे में जानते हैं..
फटाफट देखें ये खास डील
दरअसल, इस डील में Hero Motocorp की सबसे अधिक पसंद की जानें वाली बाइक Hero Hf Dluex के अलॉय सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट को केवल 20 हजार रुपए की कीमत के साथ अहमदाबाद लोकेशन से जोड़ा गया है. जिसे अभी तक 30,000km तक चलाया जा चुका है और ये फर्स्ट ओनरशिप वाली बाइक है.
बाइक में दिया गया है ये खास
वहीं इस बाइक में 97.2cc का इंजन जोड़ा हुआ है जो 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके माइलेज को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 82.9km तक दौड़ा सकते हैं और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से ड्रम ब्रेक दिया गया है.