Rs.20,000 में खरीदें 82Kmpl वाली Hero की HF Deluxe Bike, देखें- ऑफर..

Hero HF Deluxe Alloy Self Start Deal : जिस घर में तेजी से सेकंड हैंड गाड़ियों का मार्केट बढ़ता जा रहा है , क्योंकि यहां पर लोगों को कम बजट में बेहतर कंडीशन के साथ उनकी पसंदीदा गाड़ी आसानी से मिल जा रही है.

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाइक देखो की वेबसाइट पर हर समय एक से बढ़कर एक कंपनी की बाइक को आधी से कम कीमत में लिस्ट किया जाता है.

उन्हीं में से आज हम आपके लिए एक लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF Deluxe Alloy Self Start बाइक को केवल 20,000 कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. जिसे आप देख सकते हैं.

देखें खास डील

दरअसल, BikeDekho की वेबसाइट पर हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF Deluxe Alloy Self Start बाइक को केवल 20,000 कीमत के साथ अहमदाबाद लोकेशन से लिस्ट किया गया है. ये बाइक 30 हजार किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है और फर्स्ट ओनरशिप बाइक है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाइक के बारे में खास ?

Hero Motocorp की इस बाइक में 97.2cc का मजबूत इंजन जोड़ा गया है जो 8.36पीएस की पावर और 8.05एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं माइलेज की बात करें तो इसे कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल में 82km तक चला सकेंगे.