Used Hero Duet Lx Scooter : अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक खरीदना चाहते हैं. जिसका बजट कम हो तो ऐसे में बाइक देखो की वेबसाइट पर हीरो मोटोकॉर्प की 2017 मॉडल Hero Duet Lx वेरिएंट बाइक को केवल 15,000 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. अगर आप इस सेकंड हैंड बाइक के बारे में और विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो नीचे पढ़ें…
2017 Hero Duet Lx वेरिएंट बाइक डील देखें
बता दें कि, इस डील में हीरो मोटोकॉर्प की 2017 मॉडल Hero Duet Lx वेरिएंट बाइक को केवल 15,000 रुपए की कीमत के दिल्ली लोकेशन के साथ लिस्ट किया गया है. इस बाइक को केवल 2,000 केएम तक चलाया गया है और ये फर्स्ट ओनरशिप बाइक है.
बाइक के बारे में और देखें
इस बाइक में 110.9सीसी का तगड़ा इंजन लैस किया हुआ है जो 8.15पीएस की पावर और 8.7एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. जबकि रेंज की बात की जाए तो इसे एक लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर तक चलाया जा रहा है और इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है.