Used Bajaj Discover 150 S Bike : भारतीय बाइक बाजार में तेजी से सेकंड हैंड बाइक का मार्केट बढ़ रहा है और लोग भी इस मार्केट से अपने लिए कम खर्चे में बेहतर से बेहतर माइलेज वाली पुरानी बाइकों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसी में अगर आप भी अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक चलाते रहे हैं तो आपके लिए बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे एक खास डील के बारे में हम जानकारी लेकर आए हैं.
जहां से देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो की बजाज डिस्कवर 150 एस (Bajaj Discover 150S) की को केवल ₹15000 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. तो आइए इस बाइक पर एक नजर डालते हैं..
Bajaj Discover 150S ऑफर
दरअसल, इस बाइक को चेन्नई लोकेशन के साथ रेस्ट किया गया है और या 2011 मॉडल बाइक लगभग 60 किलोमीटर तक चल चुकी है. इसमें कंपनी ने 144.8 सीसी का इंजन जोड़ा है जो 14.3ps की पावर और 12.75 एमएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं माइलेज के मामले में या बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
नोट:- इस आर्टिकल में सेकंड हैंड बाइक को लेकर दी गई जानकारी बाइक देखो की वेबसाइट से ली गई है. इसीलिए इस बाइक को खरीदने से पहले आप इसके मेंटेनेंस और कागज की जांच अच्छी तरीके से जरूर करें.