Bajaj Discover 100T Deal : अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक की तलाश कर रहे हैं और आपके पास बजट कम है. लेकिन कोई सेकंड हैंड बाइक ऑप्शन नहीं है तो आप बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में 25,000 रूपये की कीमत के साथ लिस्ट की गई है. इस सेकंड हैंड बाइक के बारे में और डिटेल जानने के लिए नीचे आर्टिकल को पढ़ें..
देखें Bajaj Discover 100T डील
इस डील में Bajaj Auto की Bajaj Discover 100T बाइक को 25,000 रुपए की कीमत के साथ कलकत्ता लोकेशन से लिस्ट क्या है. इस बाइक को अभी तक 30000 किलोमीटर तक चलाया चुका है और यह फर्स्ट ओनरशिप बाइक है.
बाइक में ये सब कुछ
वहीं इस बाइक में बिस्तर परफॉर्मेंस के लिए 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो 10 पीएस की पावर और 9.2 एमएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं इस बाइक को कंपनी के अनुसार 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं.