एक बार चार्ज करने पर 1200Km चलेगी ये Electric Car, कीमत है 4 लाख से भी कम…

Xiaomi Small Electric Car : चीनी कार निर्माता कंपनी ने पिछले साल हुई फर्स्ट ऑटो वर्क्स में बेस्टून ब्रांड के साथ मिलकर शोआमा स्माल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा की थी. यह कंपनी की माइक्रो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में से होने वाली है. तो अगर आप भी अपने लिए एक छोटी इलेक्ट्रिकल करेगा तो इस अपकमिंग स्मॉल इलेक्ट्रिकल कार के बारे में सोच सकते हैं. आइए इस कार के बारे में आगे और डिटेल जानते हैं.

मिलेंगे ये खास फीचर्स

वहीं इस स्माल इलेक्ट्रिक कर में 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कंफर्टेबल सीट के अलावा ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिलेगा. इसके साथ-साथ इसमें एयरोडायनेमिक व्हील और इसे आकर्षित करने के लिए गोल किनारों ने एक बड़े चौकर हेडलैंप भी दिया जाएगा.

सिंगल चार्ज में दौड़ाएं 1200km

शोआमा FME पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने कई सारे बेहद खास फीचर्स दिए हैं और इस इस तरीके से तैयार किया है. कि इस सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर से लेकर 1200 किलोमीटर तक चला सकते हैं, क्योंकि इसमें 800 वॉट का आर्किटेक्चर सपोर्ट दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इतनी होगी कीमत

वहीं, अगर स्माल इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत 30,000 से लेकर 50,000 युआन यानी 3.7 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 5.78 लाख रुपए एक्स शोरूम रख सकती है.