जल्द आ रही ये 5 बेहतरीन Scooter- कीमत होगी आपके बजट में, जानिए-

New Launch Scooter : इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास एक टू व्हीलर होना जरूरी है जिससे वह अपने रोजमर्रा के काम निपटा सके। अगर आप भी ऐसा ही कोई टू व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार और करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अब Bajaj, Hero, TVS और Honda जल्द कुछ बेहतरीन स्कूटर्स पेश करने वाली है। आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से….

Hero Xoom

जल्द ही Hero मोटोकॉर्प अपने स्पोर्टी सेगमेंट में Xoom 125 और एडवेंचर सेगमेंट में Xoom 160 को लॉन्च करने वाली है। Xoom 160 में आपको 156ककका लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा जो 15.2 bhp की पावर और 14.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें पेट्रोल की बचत के लिए i3S टेक्नोलॉजी दी गई है।इसमें फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक ऑब्जर्वर दिए गए है। इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील, ट्विन एलईडी हेड लैंप, लंबी विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Honda EV Scooter

होंडा कंपनी भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे कर्नाटक यूनिट में तैयार किया जाएगा। इसका कोडनेम K4BA है, लेकिन इसे होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम से जाना जाता है। जानकारी के अनुसार Honda भारत में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Vida

Hero कंपनी अपने Vida स्कूटर का एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग स्कूटर की कीमत Vida V1 और Vida V1 Pro से कम होगी। इसके पेटेंट से पहले ही इसकी कई सारी तस्वीरे सामने आ चुकी है। इसका बड़ा साइड पैनल है जो सीट के नीचे एक बड़ा बूट स्पेस देता है। इसमें फ्रंट एंप्रेन के बीच हेडलाइट दी जा सकती है।

Bajaj Chetak

इस समय Bajaj Chetak के प्रीमियम और अर्बन वेरिएन्ट मार्केट में उपलब्ध है लेकिन 2025 की शुरुआत में चेतक का अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च करने की संभावना है। इसके प्रीमियम वेरिएन्ट की कीमत 1.47 लाख रुपये जबकि अर्बन वेरिएन्ट की कीमत 1.23 लाख रुपये है और दोनों ही एक्स शोरूम प्राइस है। इन दोनों ही वेरिएंट में मुख्य अंतर बैटरी और रेंज का है जबकि नए अपडेटेड वर्जन में बेहतर रेंज, नए फीचर्स और बड़ा बैटरी पैक होने की संभावना है। लेकिन इसकी डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं होगा।