Royal Enfield Classic 650 Twin : अगर आप भी जल्द ही Royal Enfield की कोई दमदार और पावरफुल मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे है तो आपको थोड़ा इंतजार और करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अब रॉयल एनफील्ड जल्द ही Classic 650 Twin को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइये आपको बताते है इसके फीचर्स, दमदार इंजन, माइलेज और कीमत की पूरी जानकारी…..
इंजन और माइलेज
अपकमिंग Royal Enfield Classic 650 Twin में आपको 648cc पैरेललट्विन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। ये दमदार इंजन 47 bhp की पावर और 52 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस बाइक में इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
फीचर्स और स्पेशफिकेशन
नई Classic 650 Twin में आपको Classic 350 जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसके अलावा नई Classic 650 Twin में पायलट लैंप, गोलाकार LED हेडलैंप, सिल्वर केसिंग, सिंगल पीस सीट सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क और रियर में ड्यूल शॉक ऑब्जर्वर, ड्यूल चैनल ABS फ्रंट, रियर में डिस्क ब्रेक मिल सकता है।
कितनी होगी कीमत
आपको बता दें कि Royal Enfield Classic 650 Twin की कीमत 3.2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के करीब हो सकती है। इसके अलावा आने वाले समय में कंपनी Royal Enfield Guerrilla 450 को भी लॉन्च कर सकती है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।