Mahindra XUV.e9 : भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी XUV700 बेस्ड इलेक्ट्रिक कूपे को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। हाल ही में कई स्पाई शॉट्स से इस बार में पता चला है कि कंपनी ने बाजार में अपनी शुरुआत से पहले ही XUV.e9 की टेस्टिंग शुरू कर दी है। ये मॉडल ब्रांड के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में शामिल होगी, जिसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….
क्या है खासियत
Mahindra की इस नई इलेक्ट्रिक कूपे में आपको कई सारी खास चीजें देखने को मिलेगी। इसमें डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन सेटअप, न्यू ड्यूल स्पोक मल्टीफंक्शन फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल जोन क्लेमेंट कंट्रोल भी शामिल है। ड्राइव मोड़ में नया गियर लीवर और एक ऑटो डिमिंग IVRM देखने को मिलता है।
कैसा है एक्सटीरियर
Mahindra की XUV700 बेस्ड इस नई इलेक्ट्रिक SUV के एक्सटीरियर में न्यू फ्रंट और रियर बंपर, L-साइज के LED DRL, पैनोरेमिक सनरूफ, LED लाइटबार, C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, न्यू अलॉय व्हील का एक सेट, न्यू वर्टिकल स्टैकड हेडलैंप मिलेंगे।
सिंगल चार्ज में 500 किमी रेंज
Mahindra कंपनी इसकी XUV.e9 पर ही नहीं बल्कि इसकी खासियतो के बारे में भी कुछ नहीं बताना चाहती है। लेकिन इस मॉडल में आपको सिंगल मोटर के साथ 60-80 kWh की बैटरी दी जा सकती है जो सिंगल चार्ज में 500 किमी रेंज दे सकती है।