Upcoming Kia Cars : कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia भारत में नई कारों की लॉन्चिंग को लेकर तैयारी कर रही है। Sonet Facelift के बाद अब प्रीमियम Kia Carnival और EV9 की लॉन्चिंग हो सकती है। इसके साथ ही साल 2024 के अंत तक क्लेवीस की एंट्री भी हो सकती है। आइये जानते है इस साल Kia की लॉन्च होने वाली दमदार और प्रीमियम कारों की लिस्ट…..
Kia Carnival
नई जनरेशन Kia Carnival में आपको बहुत ही शानदार डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। नई कार्निवल में आपको Kia की नई डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी। इसके इंटीरियर में दो बड़ी स्क्रीन भी दी गई है।
इसके अंदर स्लाइडिंग पावर्ड डोर, पेनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम, हीटेड/वेंटिलेटिड सीट्स के साथ कैप्टन सीट्स जैसे फीचर्स मिल सकते है। इसमें 1 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
Kia EV9
Kia की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV EV9 इस साल के मध्य में लॉन्च की जा सकती है। इसमें आपको बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जो सिंगल चार्ज में करीब 600 किमी रेंज दे सकता है। बड़े साइज और CBU मॉडल होने के कारण इसकी कीमत ज्यादा होगी लेकिन EV6 की तरह एक हेलो मॉडल होगा जो CBU मॉडल होने के बाद भी अच्छी संख्या में बिकी थी।
Kia Clavis
कंपनी अपनी क्लेविस को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसका आकार Sonet से बड़ा और ज्यादा स्पेस वाला होगा। लेकिन ये किआ Seltos से साइज में छोटी होगी। इसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और एक EV पावरट्रेन दिया जा सकता है।