मात्र 27 मिनट के चार्ज पर 700Km चलेगी ये Electric Car, जानें- कब होगी लॉन्च…

Jeep Compass EV : भारतीय बाजार में अब 3rd जनरेशन Jeep लॉन्च होने जा रही है। ये कंपनी की एक लोकप्रिय SUV है और अब इसका Electric वर्जन भी तैयार किया जा रहा है। इसमें कई एडवांस फीचर्स है और इसे पूरी तरह से बदल दिया गया है। आइये जानते है नई Jeep Compass Electric Car में क्या बदलाव हुए है और कौन-से फीचर्स आपको मिलने वाले है?

Jeep Compass EV फीचर्स

नई Compass EV में आपको हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग और टेल लैंप में बदलाव के साथ फ्रंट में नई ग्रिल और बिलकुल नया डिज़ाइन देखने को मिलेगा। केबिन में नया कलर और बेहतर स्पेस दिया जा सकता है। स्क्रीन लेआउट में नयापन और डैशबोर्ड डिज़ाइन भी नया दिया गया है।

बैटरी और रेंज

Jeep Compass EV में आपको 98 kWh की बैटरी दी जाएगी जो सिंगल चार्ज में 500-700 किमी की रेंज देगी। ये बैटरी सिर्फ 27 मिनट में 10-80% चार्ज हो जाती है। लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Creta EV जल्द होगी लॉन्च

इसके साथ ही अब Hyundai Creta EV भी लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें 45kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि फुल चार्ज में करीब 450 किलोमीटर तक चलेगी। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक क्रेटा को 138hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क देगा।