Hero XPlus Next Gen : देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motocorp के सेगमेंट में एंट्री लेवल बाइक से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक भी उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी के पास ऑफ़ रोडिंग के लिए Xplus नाम से भी एक बाइक मौजूद है।
फिलहाल, इसमें 200cc इंजन दिया गया है। लेकिन अब ये अपडेट के साथ बड़े इंजन में पेश की जाएगी जिसकी सीधी टक्कर Royal Enfield से होगी। आइये जानते है कि Hero Xplus के नए मॉडल में क्या अपडेट देखने को मिलेंगे और ये कितना खास होगा?
2024 Hero Xplus में मिलेगा बड़ा इंजन
खबर के अनुसार नई Hero Xplus में आपको 210cc का 4v इंजन दिया जायेगा। ये ऑन रोड़ के साथ ही ऑफ़ रोड़ में भी अपना दम दिखाने में सक्षम होगा। ऐसा ही इंजन आपको Karizma में भी देखने को मिलता है। इस समय मौजूदा बाइक में 199.6 cc का इंजन लगा है। इस बाइक की टॉप स्पीड 135kmph है। यह बाइक 32.9 kmpl की माइलेज जनरेट करती है।
क्या होंगे नई Xplus के फीचर्स
Hero की नई Xplus में आपको डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दो वेरिएन्ट, 7 कलर ऑप्शन, LED लाइट, LED टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें सीट की हाईट 852mm की होगी, जिससे आप बाइक को आसानी से हर तरह के रास्तों पर चला सकते है। इस बाइक के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.72 लाख रुपये और टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.80 लाख रुपये है।
2024 Hero Xplus के संभावित फीचर्स
नई और अपडेटेड Hero Xplus में आपको इनके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडो मीटर, 21 इंच के फ्रंट टायर, 18 इंच के रियर टायर, स्पोक व्हील्स फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, डबल डिस्क ब्रेक, बाइक में सिंगल पीस सीट जैसी चीजें देखने को मिलेगी। इस बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield Himalayan 450 से देखने को मिलेगा।