Udchalo Virbike : अगर आप इलेक्ट्रिक साइकिल के शौकीन है या फिर अपने बेटे को बर्थडे के लिए गिफ्ट देने प्लान बना रहे हैं लेकिन आपका बजट उतना नहीं है कि जितने में आप एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद सके तो आप केवल 864 रुपए हर महीने खर्च कर Udchalo Virbike को खरीद सकते हैं. आइए आगे इस बारे में और बात करते हैं.
Udchalo Virbike बैटरी और रेंज
अगर Udchalo Virbike के पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 0.27 किलोवॉट की बैटरी और 250W मोटर के अलावा ip67 वाटरप्रूफ रेटिंग दिया है. वहीं कंपनी इसकी रेंज को लेकर दावा करती है कि इसे सिंगल चार्ज में 30 किलोमीटर आसानी से चलाया जा सकता है. इतना ही नहीं इसे एक बार फोन चार्ज करने में 4 घंटे का समय लग जाता है.
Udchalo Virbike के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में चार्जिंग आउटपुट 36V/2A है और सिंगल सीट, एलईडी लाइट, के अलावा इसे आप केवल 7 पैसे में 1km तक चला सकेंगे. इसके साथ ही इसके अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में भी डिस्क ब्रेक दिया गया.
मात्र ₹864 कैसे लाएं घर
Udchalo Virbike मार्केट में 26,999 रुपए एक्स शोरूम के साथ पेश की गई Udchalo Virbike है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे केवल 864 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल रहा है.