TVS Zest : अगर आप एक नया Scooty खरीदने का सोच रहे हैं जिसका बजट काफी कम हो तो यह खबर बिल्कुल आपके काम आने वाली है TVS की एक्जिस्ट काफी कम दामों में काफी अच्छे फीचर्स Provide करती है जो कि ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आएगी। अगर आप भी यह स्कूटी खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत इंजन और फीचर्स के बारे में सब कुछ।
TVS Zest के फीचर्स
TVS Zest में LED टेललैंप, ड्यूल टोन सीट, ईटीएफआई Technology, Front ग्लवबॉक्स, Analogue Instrument क्लस्टर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें Parking ब्रेक, एंटीस्किड ट्यूबलैस टायर, SBT ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
TVS Zest की पावर और माइलेज
TVS Zest के इंजन की पावर 7.81 PS है और यह 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 48 Km/ Litre है।
TVS Zest की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 73,931 – 75,293 रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 109.7 CC है।