TVS XL100 : देश में पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में जो लोग बाइक की मदद से अपने कारोबार को चलते हैं उनके लिए एक बड़ी समस्या है, क्योंकि मार्केट में अलग अलग कंपनी के बाइक माइलेज को लेकर लोगों के विश्वास को नहीं जीत का रहे हैं.
ऐसे में उन्हें एक ऐसी बाइक या स्कूटर की तलाश है जो कम से कम इधर खत्म में बेहतर माइलेज ऑफर करें. तो अगर आप भी इस लाइन में हैं और अपने लिए एक बेहतर रेंज वाली बाइक तलाश रहे हैं तो आज हम आपको टीवीएस मोटर्स की एक ऐसी स्कूटर TVS XL100 के बारे में बताने वाले हैं जो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करती है. जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है.
TVS XL100 के इंजन
TVS XL100 में 99.7cc 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है, जो 4.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और सेंट्रीफ्यूगल टाइप क्लच दिया गया है.
TVS XL100 के फीचर
TVS XL100 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आईटच स्टार्ट, ईज़ी ऑन ऑफ स्विच, मोबाइल चार्जर, पेट्रोल रिज़र्व इंडिकेटर,अर्गोनॉमिक हैंडल बार और सेफ्टी के लिहाज से एसबीटी, एलईडी डीआरएल्स, 16-इंच व्हील्स, ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
TVS XL100 Price And EMI Plan
अगर इसके कीमत की बात करें तो टीवीएस एक्सएल 100 को कंपनी ने मार्केट में 39,990 रुपए से लेकर 47,864 रुपए एक्स-शोरूम के साथ पेश किया है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 1,548 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं. हालांकि, बची हुई रकम 36 महीनो के लिए 9.7 की दर से चुकाना होगा. वहीं अधिक जानकारी हेतु बाइक देखो की वेबसाइट को विजिट करें.