अब गरीबों के पास होगी खुद की Bike- महज ₹40,000 में खरीदे 80Km चलने वाली ये मोपेड..

TVS XL100 : भारतीय बाइक बाजार में लोगों के बीच एक बेहतर रेंज वाले बाइक काफी पसंद किए जाते है. ऐसे में कई ने इस दिशा में काम किया है और कुछ लाइन में लगी हुई हैं, क्योंकि पिछले कुछ सालों से पेट्रोल की कीमत ने लोगों की जेब को ऐठ रखा है.

लेकिन, इसी बीच भारतीय बाइक मार्केट अधिक पसंद की जानें वाली बाइक कंपनी टीवीएस मोटर्स की टीवीएस एक्सएल 100 स्कूटर दस्तक दे चुकी है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक बेहतर रेंज वाला स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टीवीएस मोटर्स की इस स्कूटर को देख सकते हैं.

TVS XL100 के इंजन और स्पेसिफिकेशन

TVS XL100 को कंपनी ने BS6 नॉर्म्स वाला 99.7cc 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया है, जो 4.4 PS की पावर और 6.5 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और सेंट्रीफ्यूगल टाइप क्लच मिल जाता है. इसके अलावा इसमें 4 लीटर फ्यूल टैंक भी दिया गया है.

TVS XL100 के ब्रेक और सस्पेंशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक स्प्रिंग हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन और रियर में साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन, हाइड्रॉलिक शॉक्स दिया हुआ है. इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें दोनों व्हील्स पर 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक दिया गया है.

TVS XL100 के फीचर्स और माइलेज

TVS XL100 को कंपनी ने आईटच स्टार्ट, मोबाइल चार्जर, ईज़ी ऑन ऑफ स्विच, अर्गोनॉमिक हैंडल बार पेट्रोल रिज़र्व इंडिकेटर जैसे खास फीचर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा सेफ्टी लिहाज से इसमें एसबीटी,16-इंच व्हील्स, एलईडी डीआरएल्स,ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक इंडिकेटर भी गया है. वहीं कंपनी की ये बाइक डेली यूज और सामान की ढुलाई के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. वहीं माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करता है.

TVS XL100 Price

वहीं अगर TVS XL100 बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो, कंपनी ने इसे 39,990 रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 47,864 रुपए एक्स-शोरूम के साथ लॉन्च किया है.

TVS XL100 के वेरिएंट

कंपनी ने इसे 3 अलग अलग वेरिएंट्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो हैवी ड्यूटी के लिए आई-टच स्टार्ट BS6, टीवीएस एक्सएल100 हैवी-ड्यूटी आई-टच स्टार्ट स्पेशल एडिशन BS6 और टीवीएस एक्सएल100 कम्फर्ट आई-टच स्टार्ट शामिल है.