TVS XL 100 : हर भारतीय घर में टू व्हीलर एक बड़ी जरूरत बन गया है और ऐसे में कई सारे सस्ते मोपेड भारत में उपलब्ध है। ये भारी सामान ले जाने लिए लिए सही है तो आप रोजाना के काम भी इनसे कर सकते है। एक ऐसा ही सस्ता मोपेड भारत में TVS XL 100 Heavy Duty है, जो सस्ता होने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक में मिलता है।
इंजन और पावर
TVS XL 100 Heavy Duty में आपको 99.7cc का इंजन दिया गया है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका स्मार्ट इंजन 4.29 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये आपको 55 kmpl से ज्यादा का माइलेज देती है।
फीचर्स और स्पेशफिकेशन
ये एक लॉन्ग रूट व्हीकल है और 100 किलो तक वजन ले जा सकता है। इसमें आपको फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक के अलावा कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 16 इंच के साइज के टायर स्पोक व्हील के साथ मिलते है जो स्टाइलिश लुक देते है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में डुअल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन आते है।
कितनी है कीमत
TVS XL 100 Heavy Duty आपके बजट में भी आती है क्योंकि इसकी एक्स शोरूम प्राइस केवल 44,999 रुपये से शुरू हो जाती है। इसका वजन 88 किलो है, जिसके कारण खराब सड़कों पर इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते है।