मात्र ₹5,309 की खर्च में खरीदें 80Km की रेंज वाली E-Scooter, महिलाओं की बनी पहली पसंद

TVS X E-Scooter : टीवीएस मोटर्स की ओर से 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट क्रिऑन के बाद अब हाल ही में क्रिऑन कॉन्सेप्ट से अलग और टीवीएस जुपिटर की तरह दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस एक्स को पेश किया है. अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे देख सकते हैं.

हालांकि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 2.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है लेकिन आप चाहें तो इसे केवल 5,309 रुपए की आसान सी किस्त में भी खरीद सकते हैं. यह खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा.

खास हैं इस स्कूटर के फीचर्स

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में टीवीएस क्रिऑन के फीचर्स की तरह शार्प और एंगुलर डिज़ाइन लैंग्वेज पर बेस्ड कर पेरिमीटर फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्क असिस्ट और एंटी थेफ़्ट, क्लाउड कनेक्टिविटी और एलईडी लाइटिंग सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जियोफेन्सिंग, जीपीएस, बैटरी चार्जिंग स्टेटस और बैटरी हेल्थ स्टेटस के अलावा 3 राइडिंग मोड्स, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स लैस किए गए हैं.

टीवीएस एक्स के पावरट्रेन और रेंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीवीएस एक्स में 3kwh लिथियम आयन बैटरियां और एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो अधिकतम 16.31 पीएस की पावर जनरेट करता है. वहीं कंपनी के अनुसार यह स्कूटर सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है और इसे फुल चार्ज में लगभग 80 किमी तक दौड़ा सकते हैं. इसके अलावा इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी यूज किया है जिसकी वजह से ब्रेकिंग के दौरान भी स्कूटर में लगी बैटरी चार्ज होती रहेगी.