Hero Splendor Plus से कई गुना बेहतर है TVS की ये सस्ती बाइक, शोरूम से खूब हो रही खरीदारी

TVS Sport Vs Hero Splendor Plus : टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की ओर से मार्केट में अभी कई बाइक को कम बजट के साथ बेहतर माइलेज और फीचर्स के लिए दावा किया जाता है.

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है, तो आज हम टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की टीवीएस स्पोर्ट्स (TVS Sport) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) का कंपैरिजन देखने वाले हैं, जहां से आप दोनों बाइक में से अपने लिए एक बेहतर बाइक विकल्प चुन सकते हैं. देखें…

TVS SportHero Splendor Plus के इंजन और माइलेज

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक में कंपनी ने 109.7cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कुल्ड स्पार्क इगिंशन इंजन जोड़ा है जो 8.19 PS की पावर और 7350 rpm जनरेट करता है. जबकि माइलेज की बात करें तो इसे एक लीटर पेट्रोल में 70km तक चला सकेंगे.

वहीं हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड OHC इंजन दिया गया है, जो 8.02 PS की बेहतर पावर और 8000 rpm आउटपुट जनरेट करता है. रही बात माइलेज की तो ये बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 80.6 kmpl का माइलेज देती है. इसके अलावा दोनों बाइक 4 गियरबॉक्स के साथ लैस है.

देखें दोनों बाइक्स के खास फीचर्स

टीवीएस मोटर्स की टीवीएस स्पोर्ट के फीचर लिस्ट में स्पोर्टी हेडलैंप, इटीएफआई टेक्नोलॉजी, सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल ट्रिपमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, ऑटोमेटिक हेडलाइट, एनालॉग स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, पास स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर जबकि स्पलेंडर प्लस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और एसएमएस के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देखें दोनों बाइक की कीमत

अगर इन दोनों बाइक्स की कीमत की बात करें तो, टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) की कीमत 65475 रुपए एक्स शोरूम है. वहीं Hero Motocorp की हीरो स्पलेंडर प्लस की कीमत 75485 रुपए एक्स शोरूम है.