केवल ₹5450 देकर घर लायें 110Km की माइलेज वाली ये बाइक, जल्दी खरीद लीजिए… 

TVS Sport Offer : अगर आप भी इस महीने में कोई किफायती और शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते है तो मई के महीने में TVS अपनी Sport बाइक पर कम डाउन पेमेंट का ऑफर दे रही है, जिसे आप आसानी से खरीद कर EMI में बाकी रकम चुका सकते है। TVS की ये एंट्री लेवल बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक भी है। आइये जानते है इसकी कीमत, फाइनेंस डिटेल, इंजन और अन्य जानकारी…..

इंजन, पावर और माइलेज

TVS Sport में आपको 110cc का इंजन दिया गया है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में ET-Fi टेक्नोलॉजी से फ्यूल की खपत कम होती है। ये बाइक आपको 90 kmph की टॉप स्पीड और 110 kmpl का माइलेज देती है।

फीचर्स और डिज़ाइन

उबड़ खाबड़ रास्तों के लिए TVS Sport के फ्रंट और रियर में शानदार सस्पेंशन दिए गए है। असरदार ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक जबकि रियर में रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक मिलते है। लंबी राइड के लिए सॉफ्ट सीट है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कीमत और फाइनेंस डिटेल

TVS Sport की एक्स शोरूम प्राइस 59,431 रुपये है। आप केवल 5,430 रुपये की डाउन पेमेंट देकर बाकी रकम आसान EMI से चुका सकते है। इसके अलावा इस बाइक पर आपको 3300 रुपये का माइलेज भी मिल रहा है।