TVS Pept Plus : टीवीएस भारतीय टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो अपनी स्टाइलिश स्कूटर के कारण जानी जाती हैं। कंपनी ने अपन स्टाइलिश स्कूटर TVS Scooty Pept Plus भी लॉन्च किया है। जो खासकर महिलाओं के लिए अधिक अच्छा विकल्प होगा। इसका वजन 93 किलोग्राम है। आइये जानते है इसकी अन्य डिटेल….
इंजन और पावर
TVS Scooty Pept Plus में आपको 87.8cc BS6 इंजन दिया गया है। ये इंजन 5.36 bhp की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका माइलेज भी शानदार है और ये रोजमर्रा के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
फीचर्स और स्पेशफिकेशन
TVS Scooty Pept Plus में आपको फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, मोबाइल चार्जर सॉकेट, अंडर सीट स्टोरेज हुक, साइड स्टैंड अलार्म, डीआरएल, ग्लव बॉक्स जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।
कितनी है कीमत
TVS के इस स्कूटर की कीमत बाजार में 65,514 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड़ प्राइस 81,842 रुपये है। इसमें सिंपल हैंडलबार और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके 4 वेरिएन्ट और 6 कलर ऑप्शन दिए गए है।