TVS Ronin Bike : टीवीएस रोनिन के बारे में बात करें तो ये बाइक माइलेज, फीचर्स, डिजाइन और ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से एक बेहतरीन बाइक मानी जाती है. जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होकर 1.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. वहीं इसे आप 3 वेरिएंट सिंगल टोन-सिंगल चैनल, ड्यूल टोन-सिंगल चैनल और ट्रिपल टोन-ड्यूल चैनल में घर ला सकते हैं.
लेकिन अच्छी बात ये है की अगर इसे घर लाने के लिए आपके पास बजट इश्यू है तो भी बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर में आप 5,102 रुपए की छोटी किस्त में खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के आप देश की सबसे बड़ी बाइक डाइलिंग कंपनी बाइक देखो की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इंजन व ट्रांसमिशन पर डालें नजर
इस मोटरसाइकिल में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक ऑइल-कूल्ड इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 20.4 पीएस और 19.93 एनएम दावा किया गया है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और 14 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी भी मिलती है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स को देखें
इस टीवीएस बाइक को डबल क्रैडल स्प्लिट सिंक्रो स्टिफ फ्रेम आधारित बनाया गया है. इसमें फ्रंट पर 41mm के अपसाइड डाउन (USD) फोर्क और रियर साइड में 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर 300mm के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 240 mm के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
देखें खास फीचर
इस 2-व्हीलर में स्मार्ट एक्सकनेक्ट के साथ डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंडिकेशन, 9-स्पोक अलॉय व्हील्स, कस्टम एग्ज़हॉस्ट, ऑल-एलईडी टेललैंप, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, वॉइस असिस्ट और डिस्टेंस टू एम्प्टी सर्विस ड्यू इंडिकेटर, टी-फेस पायलट लैंप, रेन एंड अर्बन एबीएस मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.