TVS Radeon EMI : टीवीएस रेडियॉन (TVS Radeon) Bike की कीमत आम लोगों की बजट को देखते 60,925 रुपये से लेकर 78,834 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक तय की हुआ है. वहीं ये बाइक 3 वेरिएंट ड्यूल टोन एडिशन ड्रम और बेस एडिशन, ड्यूल टोन एडिशन डिस्क में आती है. तो अगर आप अपनी छोटे भाई ये नई बाइक गिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा तो इसे केवल 2,137 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
इंजन व ट्रांसमिशन का कोई जोड़ नहीं
इस सिंगल क्रेडल ट्यूब्युलर फ्रेम पर बनी इस बाइक में 109.7 सीसी 4-स्ट्रोक ड्यूरालाइफ इंजन दिया गया है जो 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है। इसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट का कर्ब वेट क्रमशः 113 किलोग्राम और 115 किलोग्राम है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 10 लीटर है।
सस्पेंशन व ब्रेक्स: इस कम्यूटर बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक ऑइल डैम्प शॉक एब्जॉर्बर जबकि रियर साइड पर इसमें 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिल सकता हैं. वहीं बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट पर 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स और रियर साइड पर 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.
फीचर भी कमाल के
रेटीवीएस,डियॉन बाइक की फीचर लिस्ट में रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेशन, डीआरएल्स के साथ क्रोम बेज़ेल हेडलैंप, कैरियर के साथ पिलियन ग्रैब रेल शामिल है. इसके अलावा इस फाइनेंस प्लान के बारे में अधिक जानकारी आपको बाइक। देखो की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.