73.63kmpl की माइलेज 109.7cc का पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में धूम मचा रही TVS Radeon, कीमत भी है कम

TVS Radeon: देश भर में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में अपने लिए कम ईंधन खपत में अधिक से अधिक माइलेज देने वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, अगर आप भी हर रोज 50 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आपको लगभग 200 से ₹300 खर्च करने पर जा रहे हैं इस हिसाब से आपकी जेब का बोझ बढ़ता जा रहा है.

ऐसे में टीवीएस मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए कम ईंधन खपत में अधिक माइलेज देने वाली टीवीएस रेडियॉन बाइक को लांच किया है. जिसे 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 73 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है आइए इसके कीमत समेत अन्य जानकारी को देखते हैं.

73.63kmpl का माइलेज

टीवीएस मोटर्स की टीवीएस स्पोर्ट्स के बाद सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइक टीवीएस रेडियॉन है जो अपनी माइलेज को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है और इसके माइलेज को लेकर दवा भी किया गया है कि इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 73.63 किलोमीटर के हिसाब से चलाया जा सकता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 90kmph की बताई गई है।

109cc का तगतवर इंजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीवीएस की इस कंप्यूटर बाइक में 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड bs6 इंजन दिया गया है जो 7500 आरपीएम पर 8.5 ps की पावर और 5000rpm पर 8.8 nm का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इस ग्रामीण से शहरी इलाकों में स्मूथ तरीके से चलने के लिए 5 कंसिस्टेंट गियर बॉक्स दिया गया है।

फीचर्स भी है बेहतरीन

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स पर नजर डाले तो, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम और आगे पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक दिया है। जबकि एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडमीटर, कम ईंधन खपत के लिए फ्यूल गेज, DRLS और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 10 लीटर का टैंक दिया गया है।

TVS Radeon Price

रही बात इस दमदार बाइक की कीमत की तो, इसे आप मार्केट में 4 वेरिएंट ऑल ब्लैक, बेस एडिशन, डिजी कलस्टर ड्रम और डिजी कलस्टर डिस्क के साथ 55,400 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 78,200 रुपए एक्स शोरूम के साथ खरीद सकते हैं।