अगर आप नई स्कूटर लेना चाहते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए हैं TVS Jupiter काफी अच्छा माइलेज देती है और यह काफी मजबूत स्कूटर है। लड़कियों को यह स्कूटर काफी ज्यादा पसंद आती है क्योंकि इस स्कूटर की बॉडी काफी आकर्षक है। अगर आप यह स्कूटर खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं स्कूटर के माइलेज इंजन फीचर्स के बारे में।
TVS Jupiter स्कूटर के फीचर्स
Jupiter में Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Bluetooth कनेक्टिविटी, नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, Digital ओडोमीटर व स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट, बड़े Size के अलॉय व्हील्स, फ्रंट Mobile चार्जर (ऑप्शनल), Dual बैग हुक और पास बाय Switch जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़े | 65 से भी ज्यादा Safety फीचर्स है Hyundai की इस कार में, जाने- कीमत और फीचर्स
Jupiter स्कूटर की पावर और माइलेज
TVS Jupiter स्कूटर के इंजन की पावर 7.88 PS है और यह 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 50 Km/ Litre है। इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन होता है।
TVS Jupiter स्कूटर की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 73,340 – 89,748 रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 109.7 CC है।