Rs.3,576 की मंथली EMI पर शो-रूम से घर ले जाइए TVS की ये धांसू E-Scooter, जानें- रेंज..

TVS iQube EMI Plan : क्या आप भी एक सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है जो कम कीमत में दमदार रेंज के साथ फीचर्स भी जबरदस्त हो. तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, इस यहां आपको TVS की एक सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे आप Rs.3,576 की मंथली EMI पर घर ले जा सकते हैं.

बता दें कि आप TVS की iQube को महज Rs.12,000 डाउन पेमेंट कर शो-रूम से घर ले जा सकते हैं. ऐसे में 9.7% की ब्याज दर से आपको 36 महीने यानी 3 साल तक मंथली Rs.3,576 की EMI देनी होगी. सबसे अच्छी बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक कैसे स्कूटर की रेंज काफी शानदार है.

TVS iQube

बैटरी पैक : 2.2 Kwh
सिंगल चार्ज रेंज : 75Km
चार्जिंग समय : करीब 2.45 घंटे
टॉप स्पीड : 75Kmph
एक्स-शोरूम कीमत : 1.07 से 1.37 लाख
फीचर्स : Navigation, Charging Point, DRLs, Fast Charging, Service Due Indicator, Mobile Connectivity Bluetooth, Speedometer Digital, Odometer Digital
मोटर पावर : 3 kW
Kerb Weight : 110 kg