नया साल से पहले TVS मचाया धमाल- मात्र इतने हजार में मिल रहा ये E-Scooter, शो-रूम में लगी भीड़

TVS iQube Electric Scooter Discount Offer : नया साल 2025 आने में बस कुछ ही दिन शेष बचे है. ऐसे में अगर आप भी अपने या फिर अपने परिवार के लिए कोई बढ़िया-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपको खुश कर सकती है. दरअसल, इस आर्टिकल में आपको TVS के एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) के बारे में बताएंगे, जिस पर अभी जबरदस्त डिस्काउंट चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अभी फ्लिपकार्ट पर TVS की iQube Electric Scooter पर बंपर छूट मिल रही है. सामान्य दिनों में TVS iQube की 2.2 kWh वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत ₹94,999 होती है, लेकिन अभी खास ऑफर के तहत एक्स शोरूम कीमत ₹85,000 में खरीद सकते हैं. यानि 10 हजार तक का डिस्काउंट …यह ऑफर 20 से 25 दिसंबर तक चलेगी.

अगर, TVS iQube Electric Scooter की बैटरी और पावरट्रेन की बात करें तो यह ई-स्कूटर 2 वैरिएंट में आता है. इसमें एक 2.2 kWh बैटरी वैरिएंट है, जो 2 घंटे 45 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो जाता है. फुल चार्ज में 75Km की रेंज देता है, इसकी टॉप स्पीड 75Kmph है, ऐसे में अगर आप भी स्मार्ट फीचर्स, शानदार परफॉर्मेंस और भरोसेमंद ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो TVS iQube की यह एक बेहतरीन डील है.