TVS iQube E-Scooter: अगर आपके कॉलेज करने और रोज 30 से 40 किलोमीटर का सफर करके घर से कॉलेज आती जाती हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि यहां हम आपको एक ऐसे बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसे आप काम रनिंग कॉस्ट के साथ आसानी से बिना धक्का मुक्के के सफर कर सकती हैं।
TVS iQube E-Scooter बैटरी और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 बैटरी पैक 2.2kwh, 3.1kwh, 3.5kwh और 5.3kwh बैटरी पैक के साथ 4.4kw का मोटर दिया गया है। जो 140nm का आउटपुट जनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
30 पैसे में प्रति किलोमीटर
TVS iQube E-Scooter को चलाना बेहद सस्ता है क्योंकि इसे लगी हुई 3.5kwh बैटरी को o से 80% चार्ज होने लगभग 1 घंटे का टाइम लग जाता है और इसमें 4 यूनिट बिजली खपत होती और अगर बिजली 8 रुपए पर यूनिट है तो टोटल 32 रुपए का खर्च आएगा। इस हिसाब से प्रति किलोमीटर लगभगा 30-40 पैसे का खर्च आएगा।
लाइव लोकेशन जैसे खास फीचर्स
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो पूरी तरीके से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लाइव लोकेशन ट्रैक सिस्टम सेफ्टी के लिए सेंट्रल लॉकिंग और अंतिम डेप्थ अलार्म सिस्टम, बेहतर विजिबिलिटी के लिए एलईडी हेडलाइट टेल लाइट और इंडिकेटर दिया गया है।
TVS iQube E-Scooter Price
जबकि इसके कीमत पर नजर डालें तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी ऑफर की जाती है जिसमें इसकी शुरुआती कीमत इसकी वेरिएंट के हिसाब से तय की जाती है और यह कीमत 1.9 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू है और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 1.62 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है।