TVS EV XL : भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसमें टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर के नए नए वर्जन पेश किए जा रहे है। कुछ समय पहले Kinetic ने अपनी लूना को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसी लिस्ट में अब TVS Holding Ltd ने Electric XL को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसका रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है और सितंबर तक इसके लॉन्च होने की संभावना है।
बैटरी पैक ऑप्शन
TVS EV XL में आपको दो बैटरी पैक 2W और 3W का ऑप्शन मिलेगा। इसके डिजाइन में कोई बदलाव न होने के चांस है लेकिन इसके स्पेस और फीचर्स में सब कुछ बदला जायेगा। जबकि TVS XL 100 की भारतीय बाजार में शानदार बिक्री हो रही है और इसे ध्यान में रखते हुए अब कंपनी TVS EV XL को सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकती है।
कितनी होगी कीमत
आपको बता दें की TVS XL पेट्रोल मॉडल की कीमत अभी 46,000 रुपये से शुरू होती है लेकिन TVS XL के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत इससे 20,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। इसकी कीमत 75,000 रुपये के करीब हो सकती है। जबकि इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये है।
EV Luna की बढ़ रही डिमांड
EV Luna में भी दो बैटरी बैकअप का ऑप्शन दिया गया है जो आपको सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देते हैं। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं। इलेक्ट्रिक लूना हमें काफी अच्छा स्पेस दिया गया है और इसकी कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है।