TVS लॉन्च किया 140Km की रेंज देने वाला ये धांसू E-Scooter..

अगर आप एक नया Electric Scooter लेना चाहते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है। TVS X स्कूटर Showroom से हाथों हाथ दिख रहा है अगर यह स्कूटर आप भी अपने घर लाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सब कुछ यह है स्कूटर का दमदार मोटर और बेहतरीन रेंज आपको यह स्कूटर खरीदने पर मजबूर कर देगा। आईए जानते हैं स्कूटर के बारे में सब कुछ।

TVS X Scooter के फीचर्स 

TVS-X-Scooter के फीचर्स 

TVS X में शोकेस हुए क्रिऑन कॉन्सेप्ट के अनुसार यह Sharp और Angular डिज़ाइन लैंग्वेज पर बेस्ड होगा। इसे Perimeter फ्रेम पर तैयार किया जाएगा। यह Segment में पहली बार होगा जब किसी Electric स्कूटर को इस फ्रेम पर बनाया जाएगा। इसमें फुल Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED लाइटिंग सिस्टम जैसी खूबियां मिलेगी। Bluetooth Connectivity के साथ आने वाला यह Instrument क्लस्टर जियोफेन्सिंग, जीपीएस, क्लाउड Connectivity, पार्क असिस्ट और एंटी थेफ़्ट फीचर्स से लैस होगा।

TVS-X-Scooter के Charging फीचर्स 

इसमें बैटरी चार्जिंग Statue और बैटरी Health स्टेटस भी देखा जा सकेगा। इसके अलावा, इसमें 3 राइडिंग मोड्स, दोनों व्हील्स पर डिस्क Break और ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए Single चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

ये भी पढ़े | 65 से भी ज्यादा Safety फीचर्स है Hyundai की इस कार में, जाने- कीमत और फीचर्स

TVS X Scooter की Charging Time और रेंज 

TVS-X-Scooter की Charging Time और रेंज

TVS X के चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो वह 4 Hours 30 Minutes है। स्कूटर की रेंज 140 किलोमीटर है। स्कूटर के बैटरी की क्षमता 4.44 Kwh है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
TVS-X-Scooter-Looks

TVS X Scooter की कीमत और मोटर 

TVS-X-Scooter की कीमत और मोटर 

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 2.50 लाख (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की मोटर की पावर 1.1 kW है।