TVS Apache RTR 310 : टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत 2.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. वहीं ये मोटरसाइकिल 3 कलर बेस्ड वेरिएंट आर्सेनल ब्लैक बिना क्विकशिफ्टर, आर्सेनल ब्लैक और फुरी येलो में मिल रही है. अगर आप इसे खरीदना चाहते है लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो सिर्फ 7,876 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं. देखें इस पूरी डील के बारे में….
इंजन व ट्रांसमिशन है जबरदस्त
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 मोटरसाइकिल में 312.7cc रिवर्स-इनक्लाइन, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 35.6 पीएस की पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर व असिस्ट क्लच भी जोड़ा गया है.
इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 150kmph है. जो 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को सिर्फ 2.81 सेकंड में पकड़ लेती है, जबकि 0 से 100kmph की स्पीड को पकड़ने में इसे 7.19 सेकंड का समय लगता है. वहीं इस मोटरसाइकिल के साथ 5 राइडिंग मोड – ट्रेक, सुपरमोटो, अर्बन, रेन, स्पोर्ट मिलता है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स
वहीं इस बाइक में फ्रंट पर फुल एडजस्टेबल 41mm अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर रिबाउंड और प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल-चेनल ABAS (स्टैंडर्ड) के साथ 300mm फ्रंट और 240mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक लैस किया हैं.
फीचर भी बेजोड़
इस मोटरसाइकिल में ट्विन हेडलाइट सेटअप के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग और टेललाइट में दो वर्टिकल एलईडी स्ट्रिप, फ्रंट लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल्ड सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 5 डिस्प्ले थीम, कॉर्नरिंग एबीएएस, कॉर्नरिंग ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 5 राइडिंग मोड (ट्रेक, अर्बन, रेन, स्पोर्ट और सुपरमोटो) और जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
देखें फाइनेंस प्लान
अगर फाइनेंस प्लान को देखें तो बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार इस बाइक को अगर आपके पास बजट इश्यू है तो सिर्फ 7,876 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए बाइक देखो की वेबसाइट को विजिट करें.