TVS Apache RTR 160 : आजकल के युवाओं की पहली पसंद होती है स्पोर्ट्स बाइक…वैसे भी भारतीय मार्केट में टीवीएस मोटर्स का बड़ा नाम है. खासकर, Apache भारतीय युवाओं की हमेशा से पहली पसंद रही है. अगर आप भी TVS Apache की RTR 160 खरीदने की प्लानिंग रहे हैं. तो इस लेख को आप ध्यान पढ़े. दरअसल, यहां आपको TVS Apache की लेटेस्ट मॉडल RTR 160 की एक्स फीचर्स , माइलेज, शोरूम कीमत और EMI फाइनेंस प्लान के बारे में बताएंगे.
अगर आपके पास या फिर अकाउंट में मात्र ₹25,000 है तो आप शो-रूम जाकर TVS Apache RTR 160 Bike को खरीद सकते हैं. जी हां…सही सुन रहे हैं आप! उदाहरण के तौर पर अगर आप Apache RTR 160 Black Edition के लिए ₹25,000 का Down Payment करते हैं तो 9.7% की वार्षिक ब्याज दर से 36 महीना यानी 3 सालों लिए आपको Rs.3,822 की मंथली EMI भरनी होगी.
TVS Apache RTR 160
Engine : 159.7 cc
Power : 16.04 PS
Torque : 13.85 Nm
Top Speed : 107 kmph
Mileage : 47 kmpl
Kerb Weight : 137 kg
Brakes : Disc
Ex-showroom price : 1.20 – 1.30 Lakh
Key Specs & Features : ABS Single Channel, DRLs, Riding Modes Rain,Sports, Urban, Speedometer Digital, Odometer Digital, Tripmeter Digital, Tachometer Digital